भाजपा-कांग्रेस और आजाद पार्षदों की लग रही बोली! लुधियाना में 32 साल पुराना इतिहास दोहराया तो आप को नहीं मिलेगी सत्ता… पर ये असंभव जैसा!
जालंधर/लुधियाना (रोजाना भास्कर)। पंजाब में मेयर पद के चुनावों को लेकर फाइट बढ़ गई है और आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर विपक्ष में सेंधमारी शुरू कर दी है। जहां-जहां मेयर पद पर पेंच फंसा है वहां स्थिति क्लियर होती जा रही है। जालंधर में कांग्रेस का किला लगातार ढह रहा है क्योंकि वार्ड नंबर 47 से काग्रेसी पार्षद मनमीत कौर ने भी आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।
ये जॉइनिंग केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की मौजूदगी में हुई और बहुमत के आंकड़ों से सिर्फ दो कदम दूर है। बीती रात हुए राजनीतिक दांवपेंच में पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा को हराने वाली पार्षद प्रवीण वासन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है। इसके साथ ही एक निर्दलीय पार्षद भी आप में शामिल हो गया।
वहीं लुधियाना में भी राजनीति जोरों पर है अगर 32 साल पुराना इतिहास दोहराया गया तो सबसे बड़ी पार्टी आप को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि कांग्रेस और भाजपा मिलकर मेयर बना सकते हैं लेकिन ये नामुमकिन ही लग रहा है! दर असल लुधियाना में 95 वार्डों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 30 और भाजपा को 19 वार्ड में जीत मिली है। बहुमत का आंकड़ा 48 है और दोनों साथ आए तो 49 हो जाएंगे और कांग्रेस का मेयर बन जाएगा। 32 साल पहले ऐसे ही भाजपा ने अपना मेयर बनाया था और दो पद कांग्रेस को मिल गए थे। अब राजनीतिक उठा-पटक के बीच कई सारे समीकरण बनने वाले हैं जो ज्यादातर आम आदमी पार्टी के फेवर में लग रहे हैं।