जालंधर: Notorious क्लब विवाद सुलझा, Tabby Bhatia ने मांगी माफी, दोनों पक्षों में हुआ राजीनामा

Eastwood विलेज के मालिकों के बेटों पर किया था हमला, आप नेता दीपक बाली ने कराई सुलह

रोजाना भास्कर (जालंधर): जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक स्थित चर्चित Notorious क्लब में कुछ दिन पहले हुआ हाई-प्रोफाइल झगड़ा अब सुलझ चुका है। विवाद में शामिल जूता कारोबारी Tabby Bhatia ने Eastwood विलेज के मालिकों के बेटों पर हुए हमले को लेकर माफी मांग ली है।

यह सुलह होटल सुख महल में हुई, जहाँ Tabby Bhatia और उनके साथी Bunty Chawla ने व्यक्तिगत रूप से ईस्टवुड परिवार से मुलाकात की और माफी मांगी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से राजीनामा हो गया।

इस पूरे मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने में आम आदमी पार्टी के महासचिव दीपक बाली की बड़ी भूमिका रही। उनके साथ उद्योगपति शीतल विज भी मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक, Tabby और Bunty पर दर्ज गैर-जमानती धाराओं के तहत केस अब वापस लिया जाएगा। बता दें कि इस झगड़े के कारण शहर के कारोबारी और सामाजिक वर्ग में हलचल पैदा हो गई थी।