जौहल मार्केट में बाबा चिकन के बाहर मामूली विवाद में चली गोलियांं, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी 

जालंधर (रोजाना भास्कर) : मॉडल टाउन एरिया की जोहल मार्केट में स्थित बाबा चिकन के बाहर गोली चलने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता नीरज नागपाल के अनुसार वह उक्त दुकान पर चिकन लेने गया था। इस दौरान वह गाड़ी में ही बैठा रहा।

थोड़ी देर बाद जब उसने अपना आर्डर लेने के लिए होरन बजाये, तो पास में खड़े कुछ व्यक्तियों ने आकर उससे बहसबाजी करनी शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो बहस बाजी हाथापाई तक जा पहुंची। जिसका पता चलते ही शिकायतकर्ता का भाई सचिन नागपाल भी मौके पर आ गया।

इसके बाद राना नाम के एक व्यक्ति ने रिवाल्वर निकालकर उन पर तान दी और हवाई फायर करने शुरू कर दिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाना 6 में दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।