जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कल रात हुए टिपर फायरिंग मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को पिस्तौल और वारदात में इस्तेमाल कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के साथ पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर के नेतृत्व में, डीसीपी जांच श्री मनप्रीत सिंह, एडीसीपी जांच श्री जयंत पुरी, एडीसीपी सिटी-2 श्री परमजीत सिंह और एसीपी कैंट श्री सरवनजीत सिंह की देखरेख में थाना सदर जमशेर की टीम ने इस मामले को सुलझाया। पुलिस के अनुसार, 14.12.2025 को थाना सदर बरबियां में दर्ज केस नंबर 321 में शिकायतकर्ता बलजीत सिंह ने बताया कि टिपर चलाते समय उसकी स्कॉर्पियो कार से मामूली टक्कर हुई थी, जिसके बाद कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरमनप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह, दोनों निवासी गांव दलम थन्ना, थाना राजासांसी, जिला अमृतसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 30 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल, मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मामला धारा 109 बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है।

इसी बीच, भार्गोन कैंप थाना क्षेत्र के मोहल्ला अमन नगर में कार पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने विभिन्न पोलिंग बूथों का दौरा किया और बताया कि जालंधर कमिश्नरेट के तहत आने वाले 57 पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उनके साथ 12 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में तैनात हैं, जबकि 10 पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार निगरानी कर रही हैं।
उन्होंने दो टूक कहा कि जालंधर पुलिस अपराध के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर पूरी सख्ती से अमल करेगी और कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।














