ठगों ने फिर बनाया जालंधर पुलिस कमिश्नर का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, लोगों को मैसेज कर मांग रहे पैसे; रहें सावधान

जालंधर (रोजाना भास्कर)। एक बार फिर ठगों ने जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है जहां से लोगों को रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही लोगों को मैसेज कर खुद को कमिश्नर बताकर पैसे मांगते हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कमिश्नर का फेक सोशल मीडिया अकाउंट किसने बनाया और कहां से ऑपरेट हो रहा है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का आईटी सेल और खुफिया टीम में लगातार उन लोगों के संपर्क में है जिन्हें रिक्वेस्ट भेज कर फेक आईडी के जरिए फ्रेंड बनाया गया है या मैसेज किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने लोगों से अपील की है कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे किसी भी अकाउंट से आई रिक्वेस्ट या लिंक को सच न माने नहीं हो ठगी का शिकार हो सकते हैं।