जालंधर (रोजाना भास्कर) : जालंधर के वार्ड नंबर 68 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अविनाश मानक के डोर टू डोर प्रचार अभियान के जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क अभियान में स्थानीय निवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने लोगों से वादा किया कि क्षेत्र में सफाई, जल निकासी और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता पारदर्शी और जनसेवा आधारित राजनीति है।
स्थानीय लोगों ने उनके वादों पर विश्वास जताते हुए कहा कि सतनाम मानक जैसा दूरदर्शी नेता ही क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। उनका सादगी भरा स्वभाव और समस्या-सुलझाने की क्षमता लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। सतनाम मानक ने क्षेत्र में कई बार डोर टू डोर किया है ।जहां उन्होंने लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और समाधान का भरोसा दिलाया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वार्ड नंबर 68 में बदलाव की बयार साफ नजर आ रही है। इस मौके पर बात करते हुए सतनाम मानक ने कहा कि आज के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों द्वारा दिए गए भरपूर समर्थन से मैं बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील कि एक बार फिर सेवा का मौका दें, ताकि जो विकास अन्य पार्टियों के नेता नहीं करवा सके उसे पूरा किया जा सके।