ड्रग तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई: ‘ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई’ के तहत जालंधर के अबादपुरा में अवैध प्रॉपर्टी गिराई गई

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान ‘ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई’ के तहत आज जालंधर में एक अहम कदम उठाया गया, जिसके तहत जालंधर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर अबादपुरा इलाके में कुख्यात ड्रग तस्करों के एक गैर-कानूनी स्ट्रक्चर को गिरा दिया।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मंजीत कौर उर्फ भंबो पत्नी राकेश कुमार और मोहिंदरजीत कौर उर्फ लम्बो पत्नी हंस राज, दोनों निवासी अबादपुरा जालंधर की रहने वाली हैं, की गैर-कानूनी प्रॉपर्टी गिरा दी गई है।

दोनों महिलाएं कुख्यात ड्रग तस्कर हैं जिनमें से मंजीत कौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 केस और मोहिंदरजीत कौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 केस दर्ज की गई है।

यह एक्शन ड्रग माफिया को साफ़ मैसेज है कि ड्रग्स से जुड़ी कोई भी गैर-कानूनी एक्टिविटी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें शामिल हर किसी के खिलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जाएगा।