थाना बरनाला से लाखों का माल चुराने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार मालखाने से कैश-सामान गायब मिला, पूछताछ जारी

बरनाला/चंडीगढ़ ( रोजाना भास्कर ब्यूरो): बरनाला थाने में तैनात एक कांस्टेबल द्वारा मालखाने से लाखों रुपए का माल चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल हरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी हरप्रीत सिंह बरनाला सिटी पुलिस स्टेशन-1 में तैनात था।

थाने में विभिन्न मामलों में जब्त नकदी और अन्य कीमती सामान मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है। डीएसपी सिटी सतबीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने ड्यूटी का फायदा उठाते हुए चतुराई से वहां रखे माल में से लाखों रुपए की नकदी गायब कर दी थी। बताया जा रहा कि हरप्रीत सिंह

लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले ही धोखाधड़ी और चोरी से जुड़ा मामला दर्ज किया जा चुका था।

चोरी की रकम लाखों रुपए में बताई जा रही है। हालांकि सटीक आंकड़ा जांच के बाद स्पष्ट होगा। डीएसपी ने कहा कि मालखाने से गायब नकदी और अन्य जब्त सामान की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी रकम चोरी हुई और किन मामलों से संबंधित थी।

आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच कर रही कि पूरी वारदात में कोई और कर्मी तो शामिल नहीं था।

#BarnalaPolice #Corruption #PunjabNews #CrimeUpdate #PoliceCustody