पुलिस अधिकारी की भी वर्दी फाड़ी, जांच जारी
रोजाना भास्कर (होशियारपुर/जालंधर): दसूहा में गुंडा गर्दी का नगा नाच देखने को मिला। जहां सवारियों से भरी एक बस को कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया । घटना देर शाम अड्डा बडला मोड की हे। जहां पर मोटरसाइकिल पर स्वार होकर आए नौजवानों ने बस चालक को बूरी तरह पीटा, साथ ही साथ चालक के बचाव में आई सवारियों को भी नहीं बक्शा उनपर भी वार किए गए।
यह बात भी सामने आ रही कि बस में सवार एक पुलिस कर्मी के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस ने बस चालक बलविंदर सिंह ओर परिचालक को दसूहा के सरकारी अस्पताल में भेजा। साथ ही साथ सवारियों के के नाम पता बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम राजधानी कंपनी की निजी बस लेकर बिन्दर नाम का चालक दसूहा बस अड्डा से तलवाड़ा की ओर निकला। जिसने बताया कि जब वह अड्डा बडला मोड पर सवारियां को उतारने के लिए बस को खड़ा किया।
तो इतने में पहले से मोटरसाइकिल पर आए नौजवान सीधे बस के अंदर घुस गए। ओर पीछे से आ रहे नौजवानों द्वारा तलवारों ओर गड़ासे से बस के शीशे तोड़ना शुरू कर दी। मुझे बचाने के लिए आई सवारियों को भी नहीं बक्शा। सख्त की जाएगी कार्यवाही।
इस संबंध में डीएसपी बलविंदर सिंह जोड़ा ने बताया कि मामला ध्यान में आया हे। थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स घटना स्थल पर भेज दिया गया। मामला गंभीर हे। मामला दर्ज किया जाएगा। ओर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें भी भेजे दी गई।