दिल्ली विधानसभा विपक्ष की नेता आतिशी के वीडियो को तकनीक के द्वारा तोड़-मरोड़ कर अपलोड और प्रसारित करने को लेकर जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में एफआईआर दर्ज

कपिल मिश्रा पर FIR दिल्ली विधानसभा की जांच से बचने की कोशिश- भाजपा

जालंधर पुलिस बोली- सोशल मीडिया पोस्ट से लिए गए ऑडियो की फोरेंसिक जांच से पता चलता है कि आतिशी द्वारा “गुरु” शब्द बोला ही नहीं गया

नई दिल्ली/चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने आज (शुक्रवार) को बताया कि इकबाल सिंह की शिकायत पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता एवं विधायक आतिशी के एक वीडियो को तोड़-मरोड़ कर तथा तकनीकी रूप से बदलकर गलत ढंग से अपलोड एवं प्रसारित करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी को गुरुओं के विरुद्ध कथित रूप से अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां करते हुए दिखाते हुये भड़काऊ सुर्खियों के साथ एक छोटी वीडियो क्लिप वाली कई पोस्टें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपलोड/प्रसारित की गई हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस वीडियो क्लिप की वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है और आतिशी की ऑडियो वाली यह वीडियो क्लिप श्री कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (https://x.com/kapilmishra_ind/status/2008811019158847790?s=48) से डाउनलोड कर फोरेंसिक जांच हेतु निदेशक, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, पंजाब, एसएएस नगर को भेजी गई थी।

उल्लेखनीय है कि इस वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट दिनांक 09-01-2026 के अनुसार यह सामने आया है कि श्रीमती आतिशी ने अपनी ऑडियो में कहीं भी “गुरु” शब्द नहीं बोला, जैसा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे वीडियो क्लिपों में दिखाया जा रहा है।

वास्तव में इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसे तकनीक के द्वारा तोड़-मरोड़ कर अपलोड किया गया है, जिसमें ऐसे कुछ शब्द शामिल किए गए हैं जो आतिशी द्वारा बोले ही नहीं गए।

केजरीवाल की चाटुकारिता में पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं भगवंत मान

जालंधर। दिल्ली सरकार के मंत्री और अरविंद केजरीवाल के मुखर आलोचक कपिल मिश्रा के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर संभवतः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर करवाई गई है, यह कहना है पंजाब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का ।

यह कार्रवाई दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक वीडियो को लेकर की जा रही जांच को दरकिनार करने का प्रयास प्रतीत होती है।

पंजाब में इस समय अपराध चरम पर है। सरेआम हत्याएं और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। हर कोने में गैंगस्टर फिरौती वसूल रहे हैं, गली-गली चेन स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं और नशा खुलेआम बिक रहा है। आम जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान को चाहिए कि वे पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक आकाओं की चाटुकारिता करने के बजाय, प्रदेश की बद से बदतर होती कानून-व्यवस्था को संभालने पर ध्यान दें ।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का सदन में वक्तव्य, जालंधर पुलिस ने ठीक नहीं किया!

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अभय वर्मा द्वारा उठायान गया यह मामला इस सदन की विशेषाधिकार हनन (ब्रीच ऑफ प्रिविलेज) से संबंधित है। जिस वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, वह सदन के भीतर की रिकॉर्डिंग है और सदन की संपत्ति है।

इस वीडियो पर इस प्रकार कार्रवाई करना तथा मंत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना गंभीर विषय है। इस संबंध में जालंधर के पुलिस कमिश्नर के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का सीधा मामला बनता है।

सदन के भीतर की रिकॉर्डिंग केवल सदन की होती है, किसी अन्य की नहीं। ऐसे में यह प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण है कि किस आधार पर यह मामला दर्ज किया गया।

सदन इस पर संज्ञान लेगा और पुलिस कमिश्नर जालंधर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही पर विचार करेगा, क्योंकि उन्होंने सदन की संपत्ति के साथ अनुचित हस्तक्षेप किया है।

यह वीडियो क्लिप सदन की संपत्ति है और इसकी रिकॉर्डिंग सदन में हुई है। विपक्ष की मांग पर यह मामला फॉरेंसिक साइंस लैब को भेजा गया, ताकि उनकी संतुष्टि हो सके।

रिकॉर्डिंग सदन की होने के कारण इसे ‘टेम्पर्ड’ कहना स्वयं सदन की मर्यादा के विरुद्ध है। इसमें इस कॉन्स्पिरेसी में जो भी लोग इन्वॉल्व हैं, उनके खिलाफ यह सदन सख्त कार्रवाई करेगा। सदन इस पूरे मामले का विधिवत संज्ञान ले रहा है।

#VijenderGupta

#DelhiAssembly

#SpeakerStatement

#BreachOfPrivilege

#AssemblyRights

#PrivilegeMotion

#LegislativeAssembly

#HouseProperty

#PoliceAction

#JalandharPolice

#PoliticalControversy

#RuleOfLaw

#ConstitutionalRights

#AtishiVideoCase

#FakeVideo

#EditedVideo

#JalandharPolice

#FIRRegistered

#ForensicReport

#FSLPunjab

#SocialMediaMisuse

#FakeNews

#DigitalManipulation

#TruthExposed

#DelhiPolitics

#OppositionLeader

#LawAndOrder

#CyberCrime

#PunjabPolice

#FactCheck

#ViralVideoTruth

#KapilMishra

#FIRControversy

#BJPStatement

#AshwaniSharma

#PunjabPolitics

#BhagwantMann

#AAPvsBJP

#PunjabPolice

#PoliticalRow

#LawAndOrder

#PunjabCrime

#DelhiAssembly

#Kejriwal

#PoliticalAllegations