रोजाना भास्कर, नई दिल्ली। गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही और केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस हुए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
झज्जर, जींद, बहादुरगढ़ के अलावा यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस हुए। किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बीते 6 महीनों में यह तीसरा भूकंप है।