हरीश शर्मा, रोजाना भास्कर (जालंधर): शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक एवं औद्योगिक परिवार घई परिवार पर शोक की छाया तब पड़ी जब बजरंग दल के जिला सह संयोजक श्री अभिमन्यु घई की पूजनीय दादी श्रीमती आशा रानी जी ने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गईं।
स्व. आशा रानी जी एक सरल, धर्मपरायण और स्नेहमयी व्यक्तित्व की धनी थीं, जिन्होंने अपने जीवन में परिवार और समाज दोनों के लिए गहरा योगदान दिया। उनका अंतिम संस्कार किशनपूरा श्मशान घाट में पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जहां समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों और घई परिवार के शुभचिंतकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
स्वर्गीय विनोद घई जी, जो कि घई रबड़ इंडस्ट्री के संस्थापक और सामाजिक कार्यों में समर्पित एक प्रमुख नाम थे, उन्होंने भी अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया। अब उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए उनके सुपुत्र श्री अभिमन्यु घई समाजसेवा और राष्ट्रहित के कार्यों में निरंतर अग्रसर हैं। अभिमन्यु घई न केवल बजरंग दल के ज़िला सह संयोजक हैं, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता और समाजिक upliftment में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस दुखद घड़ी में शहर के धार्मिक, सामाजिक और औद्योगिक संगठनों ने घई परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ईश्वर आशा रानी जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।