रोजाना भास्कर (जालंधर): जालंधर सिटी लाइव के मालिक रमेश नैय्यर के पुत्र पूजन नैय्यर का शनिवार को आक्समिक निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
शहर वासियों में शोक की लहर है। पूजन का अंतिम संस्कार रविवार सुबह 10 बजे मॉडल टाउन श्मशान घाट में किया जाएगा।