रोजाना भास्कर (जालंधर): काजी मंडी से सटे दौलतपुरी इलाके में शनिवार की आधी रात हुए 15 लाख रुपए की जुआ लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस वारदात को हरगोबिंद नगर निवासी चिंटू और उसके साथी दविंदर उर्फ डीसी (वासी आदमपुर) ने मिलकर अंजाम दिया था। दोनों के साथ ढन्न मोहल्ला के विशाल उर्फ मोटा, गोरा, स्वामी और शोभित कल्याण भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल उनकी तलाश में लगातार रेड कर रही है। वहीं जुआ लूटकांड में शामिल साबी और डीसी पर पुलिस मेहरबान है उनका पूरे मामले में कहीं जिक्र तक नहीं हुआ।
इस बीच, जुए का अड्डा चलाने वाले अनूप देव उर्फ अजय (वासी भीम नगर) को अरेस्ट कर लिया गया है जबकि उसके पिता कामदेव की तलाश जारी है। मामले की जांच सीआईए स्टाफ इंचार्ज सुरिंदर कुमार को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि करीब सात साल पहले रैनक बाजार की एसी मार्केट में जुए के अड्डे पर हुई फायरिंग में यही दविंदर उर्फ डीसी जख्मी हो गया था। उस समय भी दिवाली से पहले बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा था और गैंगवार में गोलियां चली थीं।
ताज़ा मामले में थाना रामामंडी के एसएचओ मनजिंदर सिंह खुद मुद्दई बने हैं। एफआईआर में दर्ज हुआ है कि चिंटू अपनी गैंग के साथ इनोवा और एक्सयूवी गाड़ियों में आया था। हथियारबंद होकर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने अड्डे पर धावा बोलकर कैश लूटा और दहशत फैला दी।
सूत्रों के मुताबिक, अड्डा चलाने वाले कामदेव व उसका बेटा अनूप पहले से ही इस कारोबार में शामिल थे। चिंटू व डीसी को इसकी भनक लगी और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि लूट की रकम 15 लाख थी या नहीं, इसकी पुष्टि अभी बाकी है। घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुकी है।