नगर कौंसिल में बड़ा फर्जीवाड़ा! प्रधान–पूर्व प्रधान व क्लर्क पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, फरार

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): नकोदर नगर कौंसिल में सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने नगर कौंसिल प्रधान नवनीत ऐरी, पूर्व प्रधान आदित्य भटारा और सस्पेंडेड क्लर्क अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 25 सितंबर को काउंसिल के EO रणधीर सिंह जालंधर मीटिंग के लिए गए हुए थे। उनके जाते ही पूर्व प्रधान आदित्य भटारा और मौजूदा प्रधान नवनीत ऐरी ने कथित तौर पर क्लर्क अशोक कुमार को कमरा नंबर 9 में बुलाकर रिकॉर्ड में बदलाव की साजिश रची। सेवादारों को दूर रखने के लिए उन्हें खाने-पीने के बहाने कमरे से बाहर भेजा गया।

मुख्य आरोप – प्रॉपर्टी रिकॉर्ड से छेड़छाड़

जांच में सामने आया कि प्रॉपर्टी 276/A की एंट्री को रजिस्टर में व्हाइटनर से मिटाया गया। यह एंट्री पूर्व प्रधान आदित्य भटारा के परिवार से संबंधित थी और पहले से ही विजिलेंस की जांच के दायरे में थी। आरोप है कि जांच से बचने के लिए यह रिकॉर्ड मिटाया गया।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

सेक्शन 318(4), 336(2), 336(3) – जालसाजी

सेक्शन 337 – फर्जी दस्तावेजों को असली की तरह पेश करना

सेक्शन 3(5) – कॉमन इंटेंशन के तहत सामूहिक अपराध

काम पूरा करने के बाद रजिस्टर को वापस रिकॉर्ड रूम में रख दिया गया और आरोपी मौके से गायब हो गए।

#NakapdarNews #CouncilCorruption #JalandharUpdates #FraudCase #PunjabPoliceAction #MunicipalCouncilScam #NakapdarScam #MunicipalFraud #RecordTampering #PunjabNews