नहीं रहे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता, विमान हादसे में गई जान

जालंधर (रोजाना भास्कर): अबतक की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM रूपाणी का निधन हो गया है। लंदन जा रही थी एयर इंडिया की

फ्लाइट, 242 लोग सवार, 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश; 100 शव मिले। जानकारी के मुताबिक रेजिडेंशियल एरिया में प्लेन क्रैश होने से मेडिकलकॉलेज का स्टाफ भी चपेट में आया है और 200 के करीब लोग के मारे जाने की खबरहै।