नामांकन से ठीक पहले पंजाब कांग्रेस ने जालंधर के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, इन नेताओं को भी मिली टिकट… दल बदलते ही बने उम्मीदवार 

रोजाना भास्कर 

जालंधर/चंडीगढ़। नगर निगम चुनावों के बीच नामांकन के आखिरी दिन बाद दोपहर कांग्रेस ने जालंधर के बाकी रहते उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें आम आदमी पार्टी से आए नेताओं को भी टिकट दी गई है।

यूं कहे तो दल बदलते ही उम्मीदवार बना दिया। जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का योगदान रहा है, जिन आप नेताओं को देर रात कांग्रेस में शामिल करवाया था उन्हें भी टिकट मिल गई है।