जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): न्यू विजय नगर इलाके में सोमवार देर रात एक कोठी में लगी आग ने एक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। इस हादसे में 28 वर्षीय युवती रूबिका की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रूबिका पैरालाइसिस से पीड़ित थी और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ थी, जिस कारण वह आग लगने पर बिस्तर से उठ नहीं सकी।

थाना-4 की एसएचओ अनु पलयाल के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट सामने आया है। जिस कमरे में आग लगी, उसकी दीवारों पर पीवीसी शीटें लगी थीं, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और जहरीला धुआं भर गया।
रूबिका रिश्ते में फिल्लौर के विधायक चौधरी विक्रमजीत सिंह की भतीजी बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है और घरों में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
#JalandharNews #NewVijayNagar #FireTragedy #ShortCircuit #PunjabNews #SafetyAlert #BreakingNews














