चंडीगढ़, रोजाना भास्कर ब्यूरो। ओल्ड स्कूल और कॉपीराइट जैसे सॉन्ग से सुर्खियों में आए पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लो नए विवाद में फंस गए हैं। ढिल्लो चंडीगढ़ के डिफेंडर कार शो रूम में आए थे। यहां उनके हाथ में एक पैकेट है, जिसमें काले रंग की वस्तु भरी हुई है।

सिंगर प्रेम ढिल्लो ने खुद ये वीडियो शेयर की। जिसके बाद एक एडवोकेट ने दावा किया कि प्रेम ढिल्लो के हाथ में अफीम है। वह अफीम को प्रमोट कर रहे हैं। इसको के खिलाफ एडवोकेट ने चंडीगढ़ के डीजीपी को शिकायत दी है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में DGP से बात भी की है। उन्होंने सिंगर प्रेम ढिल्लो पर अफीम प्रमोट करने के केस में FIR दर्ज कर उसे अरेस्ट करने की मांग की है। एडवोकेट ने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर एक्शन न हुआ तो वह हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।
सिंगर के वायरल वीडियो में क्या दिख रहा सिंगर प्रेम ढिल्लो चंडीगढ़ में डिफेंडर कार शोरूम में पहुंचे हैं। साथ में उनके कई साथी भी मौजूद हैं। इस दौरान वह शोरूम विजिट करने के साथ कार के बारे में इन्क्वायरी करते हुए नजर आते हैं।
इसी दौरान वह सोफे पर बैठे हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक पैकेट दिखता है। जिसमें अफीम जैसी दिखने वाली चीज भरी हुई है।
इसी को लेकर एडवोकेट ने दावा किया कि ये अफीम है। हालांकि ढिल्लो की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है।
#PremDhillon #PunjabiSinger #ChandigarhNews #DefenderShowroom #ViralVideo #FIRDemand #DrugAllegation #PunjabNews #BreakingNews #EntertainmentNews














