सुखबीर बादल पर गोली मारने की कोशिश के बाद पंजाब में एक दिन में ये दूसरी बड़ी घटना, पंजाब पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था खतरे में
रोजाना भास्कर
अमृतसर। बुधवार की देर रात करीब 11:00 बजे जिला देहाती में पढ़ते थाना मजीठा के अंदर अज्ञात शख्स की ओर से हैंड ग्रेनेड फेंक कर हमला किया गया। अज्ञात आरोपी की ओर से ग्रेनेड थाने के बिल्कुल अंदर खुली जगह पर फेंका, जिसके बाद मौके पर जबरदस्त धमाका हुआ, इसके तुरंत बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर लिए। वही धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर एसपी चरणजीत सिंह, डीआईजी सतिंदर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
जानकारी मुताबिक रात करीब 11:00 बजे थाना मजीठा की पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान बाहर से अंदर की तरफ अज्ञात शख्स की ओर से एक हैंड ग्रेनेड फेंका गया।
बता दें कि 6 दिन पहले जिला शहरी इलाके में पढ़ती बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर पर भी इसी तरह हैंड ग्रेनेड फेंकर धमाका किया गया था, जबकि इससे पहले 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना थी। ग पिछले 15 दिनों में यह तीन घटनाएं हो चुकी है
और अभी तक पुलिस इन घटनाओं के पीछे कौन आरोपी हैं ना तो उनका पता लगा पाई है ना ही किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है। मौके पर पहुंचे डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि घटना के वक्त एक पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल में हवा भर रहा था और ट्यूब में हवा भरने के कारण विस्फोट हो गया. पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया है। एसी कोई भी घटना नही हुई है।