पंजाब के गिरफ्तार DIG हरचरण सिंह भुल्लर की पहली तस्वीर आई सामने: रिश्वत के आरोप में CBI ने किया अरेस्ट, मेडिकल के लिए अस्पताल लाई टीम

घर से मिली 7 करोड़ की नकदी, आज कोर्ट में पेशी

चंडीगढ़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। सीबीआई ने शुक्रवार सुबह उन्हें मेडिकल जांच के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में लाया।

इस दौरान भुल्लर सफेद शर्ट और पैंट पहने हुए दिखाई दिए, उन्होंने रूमाल से अपना चेहरा ढक रखा था और मीडिया के सवालों से बचते हुए गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे रहे।

जानकारी के मुताबिक, डीआईजी भुल्लर को सीबीआई ने गुरुवार को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिये फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

डीआईजी ने कारोबारी को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ पुराने केस में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी और नए फर्जी मुकदमे भी बनाए जाएंगे। कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से की, जिसके बाद एजेंसी ने जांच कर ट्रैप बिछाया और डीआईजी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने डीआईजी के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से करीब 7 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने की बात सामने आई है। एजेंसी अब यह जांच कर रही है कि यह रकम कहां से आई और किन-किन लोगों से जुड़ी है।

सीबीआई आज डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और उसके साथ गिरफ्तार किए गए बिचौलिए को चंडीगढ़ स्थित सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी, जहां एजेंसी दोनों का रिमांड मांगेगी।

पूरे मामले ने पंजाब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि यह पहली बार है जब इतनी ऊंचे पद पर तैनात अधिकारी को रिश्वत के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है।