चंडीगढ़/जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 68.98 करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी करने के आदेश दिए हैं।

इस राशि से मेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक मशीनरी, मेडिकल उपकरण और विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज और मेडिकल टेस्ट की सुविधाएं मिल सकेंगी।
इस फंड के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर, पटियाला, डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज मोहाली और पीजीआई सैटेलाइट सेंटर फिरोजपुर को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य पंजाब को मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत केंद्र बनाना है।
#CM_BhagwantMann
#PunjabGovernment
#MedicalColleges
#HealthcareBoost
#HealthInfrastructure
#MedicalEducation
#PunjabNews














