पंजाब के AAP मंत्री के काफिले का एक्सीडेंट:पायलट जिप्सी की स्विफ्ट कार से टक्कर, दोनों गाड़ियां टूटी; 5 घायल, 3 गनमैनों के सिर फूटे

चंडीगढ़/गुरदासपुर (रोजाना भास्कर): पंजाब की AAP सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO के काफिले का एक्सीडेंट हुआ है। उनकी पायलट गाड़ी की दूसरी कार से टक्कर हुई है। यह गाड़ी अचानक काफिले में घुसी थी। इस टक्कर में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से टूट गईं।

 जिसमें उनके 4 गनमैन और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुरदासपुर में कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ, मंत्री भी काफिले में मौजूद थे। उनके साथ अफसरों की टीम भी थी।

हादसे के बाद मंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और उनकी टीम ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। घायल जवानों और कार चालक को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, कलानौर भेजा गया।

डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से 4 गनमैनों में से 3 के सिर पर गहरी चोट लगी है। घायलों को अस्पताल भिजवाने के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आगे रवाना हो गए।

अचानक काफिले में घुसी गाड़ी

जानकारी के मुताबिक मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आज दीनानगर में बाढ़ पीड़ितों को चेक बांटने के लिए जा रहे थे। उनके 3 जगह पर कार्यक्रम होने थे। पहली जगह निपटाने के बाद वह कलानौर जा रहे थे।

रास्ते में उनके काफिले में गाड़ी घुस गई। जिससे उसकी पायलट के साथ टक्कर हो गई। बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि बांटने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

SMO बोले- 5 में से 3 के सिर में चोट, गुरदासपुर रेफर किया

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल कलानौर के एसएमओ डॉक्टर अत्री ने बताया कि इस हादसे में 5 गनमैन घायल हुए हैं, जिनमें से 3 को सिर पर चोट लगी है, एक को सीने में और एक को पीठ व गर्दन में चोट लगी है।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को फर्स्ट एड दे दी गई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरदासपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर अत्री ने कहा कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।