पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: विपन कुमार गिरफ्तार, गैंगवार की साजिश का खुलासा

रोजाना भास्कर (जालंधर/चंडीगढ़): एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संगठित अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए विपन कुमार को गिरफ्तार किया। विपन कुमार, होशियारपुर के बस्सी मुदा का निवासी है और उसे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुई राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या में मुख्य शूटर के रूप में पकड़ा गया है।

🔫 बरामदगी: देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने विपन से एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस पर थाना सिटी खरड़ में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

⚔️ गैंगवार का परिणाम: बब्बी राणा और सोनू खत्री के गिरोहों की भिड़ंत

प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि राकेश कुमार उर्फ गग्गी, जो कि बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) का करीबी सहयोगी था, की हत्या एक गैंगवार का हिस्सा थी। यह गैंगवार लाडी भज्जल उर्फ कूनर, मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) और बब्बी राणा (सोनू खत्री गिरोह) के बीच थी।

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी

विपन कुमार की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की संगठित अपराध और गैंगवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।