पंजाब पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बड़ा खुलासा: 6 रंगरूट डोप टेस्ट में फेल, बर्खास्त

चंडीगढ़/होशियारपुर (रोजाना भास्कर): पंजाब पुलिस रिक्रूटर्स ट्रेनिंग सेंटर, जहानखेलां (होशियारपुर) में ट्रेनिंग ले रहे 6 सिपाही डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इनमें तीन पटियाला, दो तरनतारन और एक लुधियाना से हैं।

सीआईडी की रिपोर्ट पर शक के आधार पर सभी का डोप टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव निकला। इसके बाद उन्हें बिना ट्रेनिंग पूरी किए ही उनके जिलों में वापस भेज दिया गया। कैंप एडजुडेंट डीएसपी कुलदीप सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।