पंजाब, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चाहल ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में उन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल, पटियाला में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, अमर सिंह चाहल किसी मामले को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। हालांकि, इस पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अमर सिंह चाहल जालंधर में एसपी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और पुलिस महकमे में उनका लंबा अनुभव रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
#JalandharNews #BreakingNews #PunjabPolice #AmarSinghChahal #SuicideAttempt #PoliceOfficer #SeriousCondition #PatialaHospital














