जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में आज क्लब चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है।

इलेक्शन ऑफिसर्स द्वारा नॉमिनेशन पेपर्स की वापसी और स्क्रूटनी के बाद तीन पदों पर उम्मीदवारों को बिना मुकाबले विजेता घोषित किया गया है। इनमें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर राजेश थापा, वाइस प्रेसिडेंट (महिला) पद पर तेजिंदर कौर थिंड और ट्रेजरर पद पर शिव शर्मा शामिल हैं।

इसके अलावा प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, दो वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी सहित कुल छह पदों के लिए मतदान जारी है।
सुबह 9 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 11:30 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दोपहर 1:15 तक 50 फीसदी मतदान हुआ।

मतदान प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी, जबकि नतीजे आज शाम घोषित किए जाएंगे।

इन छह पदों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। क्लब परिसर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और शाम तक चुनाव परिणामों को लेकर पत्रकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
#PunjabPressClub #JalandharNews #PressClubElections #JournalistElection #MediaNews #ElectionUpdate #VotingNews














