चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक आज दोपहर 12 बजे सीएम भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित सरकारी निवास पर होगी। लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से पहले हो रही इस बैठक में उद्योगों को बढ़ावा देने और नशे पर सख्ती जैसे मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, औद्योगिक प्लॉट्स को जोड़ने की मंजूरी और बॉर्डर इलाकों में 5,000 होमगार्ड्स की तैनाती पर मुहर लग सकती है। बैठक के बाद दोपहर 1 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा करेंगे।