पंजाब में दो मंजिला घर की छत गिरने से बाप समेत 2 बेटियों की मौत, पत्नी और अन्य 2 बेटियों गंभीर… देखें 

होशियारपुर टांडा (रोजाना भास्कर): होशियारपुर टांडा के मौहल्ला आईयापुर में सुबह साढ़े 5 बजे एक 2 मंजिला घर की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 गंभीर जख्मी हैं। जानकारी अनुसार इस घर में प्रवासी मजदूर शंकर मंडल अपनी 4 बेटियों और पत्नी के साथ रहता था।

शंकर मंडल मजदूरी करता था। आज सुबह साढ़े 5 बजे के करीब अचानक पूरा घर ढह गया जिसमें पूरा परिवार दब गया। मौहल्ला निवासियों ने तुरंत परिवार की मदद की और लोगों को मलवे से बाहर निकाला।

इस हादसे में शंकर मंडल और उसकी 2 बेटियों शिवानी और पूजा की मौत हो गई। शंकर मंडल की पत्नी और 2 अन्य बेटियों को गंभीर जख्मी हालत में टांडा के सरकारी हस्पताल पहुंचाया गया।