पंजाब में पाबंदी के बावजूद जलाई जा रही नाड़

रोज़ाना भास्कर मुकेरियां (साहिब सिंह): होशियारपुर में पड़ते मुकेरियां के साथ लगते चीमा एन्क्लेव कॉलोनी नजदीक रेलवे फाटक धरमपुर चेक अल्ला नक्ष के पास धान की कटाई के बाद पंजाब में जारी है प्रदूषण फैलाना जिस वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है किसानों द्वारा कटाई के बाद बची नाड़ जलाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

जिससे लोगों को प्रदूषण से सांस लेने में परेशानी हो रही है। वहीं प्रशासन की सख्त हिदायतों को धत्ता बताते हुए किसान नाड़ को आग लगा रहे हैं। मुकेरियां के आसपास के खेतों में नाड़ को आग लगाने से जहां वातावरण खराब हो रहा है।

वहीं अस्थमा व एलर्जी के रोगी बढ़ रहे हैं। ऐसे वातावरण में मरीजों का सांस लेना दूभर हो गया है। इस संबंधी मुकेरियां वासियों ने प्रशासन से नाड़ को आग लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।