पंजाब में पुलिस-गैंगस्टरों की दो जगह मुठभेड़, दोनों आरोपी गोली लगने के बाद गिरफ्तार, जालंधर में फेंका था हैंड ग्रेनेड 

रोजाना भास्कर (पंजाब/जालंधर): एसबीएस नगर के बेहराम इलाके और कपूरथला में शनिवार को पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। हैंड ग्रेनेड हमले के आरोपी सोनू और हत्या व फायरिंग मामलों में फरार बलविंदर सिंह को पुलिस ने घेराबंदी के बाद पकड़ लिया।

दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उनके पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं। एसएसपी एसबीएस नगर रविवार सुबह 10 बजे मीडिया को ब्रीफ करेंगे।