रोजाना भास्कर (तरनतारन): पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। खुफिया सूचना पर की गई कार्रवाई में सिरहाली क्षेत्र से एक शक्तिशाली IED बरामद किया गया।
इस साजिश के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और लखबीर सिंह लांडा का हाथ बताया जा रहा है। IED को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर EOD टीम ने निष्क्रिय कर दिया।
इस मामले में थाना सिरहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस रिंदा-लांडा नेटवर्क की तलाश में जुटी है।