रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/पंजाब/हिमाचल): पंजाब में मानसून का दौर फिर से चिंताजनक हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी 2 सितंबर तक बाढ़ की आशंका जताई है। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर जिलों में यलो अलर्ट, जबकि मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
डैमों से छोड़ा गया पानी, 7 जिलों में हालात गंभीर
लगातार बारिश और डैमों से छोड़े जा रहे पानी के चलते पंजाब के 7 जिलों में स्थिति बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को पौंग डैम का जलस्तर 1396 फीट तक पहुंचने पर इसके फ्लड गेट खोलने पड़े। इससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।
सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गुरदासपुर के लासियां गांव में फंसे लोगों को आर्मी के हेलिकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू किया गया। कई अन्य क्षेत्रों में भी राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है।
3 8 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को भारी परेशानी
बाढ़ की स्थिति के कारण जम्मू और पंजाब रूट की 38 ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं।
प्रभावित ट्रेनों में शामिल हैं:
वंदे भारत एक्सप्रेस
श्री शक्ति सुपरफास्ट
शालीमार एक्सप्रेस
पूजा एक्सप्रेस
हावड़ा-जम्मू तवी
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा
इनमें से कई ट्रेनों को बीच रास्ते से ही वापस भेजा जा रहा है।
—
🏔️ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से भी खतरा
जम्मू-कश्मीर में 2 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट, जबकि हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगर पहाड़ी क्षेत्रों में दोबारा भारी बारिश होती है, तो उसका सीधा असर पंजाब की नदियों और बाढ़ की स्थिति पर पड़ेगा।
—
🔍 फिलहाल राहत, लेकिन खतरा अभी बाकी
गुरुवार को बारिश में थोड़ी राहत मिली और रावी नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार खतरा टला नहीं है। राज्य प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।