पंजाब में मौजूदा आप विधायक फायरिंग कर पुलिस हिरासत से भागे, कई संगीन आरोप

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/जालंधर): पंजाब में मौजूदा आप विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार। फायरिंग और पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप।

पठनमाजरा का पी ए सोमवार रात को फरार हो गया था पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। इस महिला से पठनमाजरा ने सुधार बाजार से सटे बुडेल गांव के गुरुद्वारा साहिब में शादी की थी।

इसका नाम गुरप्रीत कौर गुरी है और इसी की शिकायत पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है ये उनकी शादी की तस्वीर है। पहली पत्नी को तलाक दिये बगैर अवैध शादी की थी।