पंजाब में सिंदूर पर सियासत गरम: CM मान बोले- क्या यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ स्कीम है?

पंजाब/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): पंजाब में चुनावी माहौल के बीच बीजेपी की ‘घर-घर सिंदूर’ पहल पर विवाद छिड़ गया है। सीएम भगवंत मान ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “क्या यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ स्कीम है? सिंदूर का मज़ाक बनाया जा रहा है।”

राजा वड़िंग की चेतावनी: महिलाएं पीटेंगी बीजेपी नेताओं को

कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि पंजाब की महिलाएं सिंदूर पर राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगी। बीजेपी वाले घर-घर सिंदूर लेकर गए तो पिटेंगे।”

बीजेपी का पलटवार: सीएम ने हिंदू महिलाओं का अपमान किया

बीजेपी प्रवक्ता विनीत जोशी ने कहा कि “सीएम भगवंत मान का बयान उन हिंदू महिलाओं की आस्था का अपमान है, जो सिंदूर को पवित्र मानती हैं।”

विवाद की जड़: लुधियाना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र

लुधियाना में बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र हुआ। इसके बाद यह विवाद शुरू हुआ। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी वोट के लिए सेना के ऑपरेशन और सिंदूर जैसे धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल कर रही है।