रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/जालंधर): पंजाब की राजनीति में आज उस वक्त बड़ा धमाका हो गया जब शिरोमणि अकाली दल के कद्दावर नेता विक्रम मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने अचानक छापा मार दिया। नशे के खिलाफ भगवंत मान सरकार की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
विजिलेंस की टीमें सुबह से ही मजीठिया के घर पर मौजूद हैं और छानबीन लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि यह रेड नशा तस्करी से जुड़े पुराने मामलों और मनी लॉन्ड्रिंग के शक के आधार पर डाली गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई हाल ही में सामने आई उस घटना के बाद तेज़ हो गई, जिसमें विक्रम मजीठिया ने राज्य के कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थीं। इससे सियासी माहौल और भी गरमा गया और सरकार ने सीधे एक्शन मोड में आते हुए यह बड़ी कार्रवाई शुरू की।
इस छापेमारी को मान सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट ड्रग्स’ नीति के तहत अब तक की सबसे आक्रामक कार्रवाई माना जा रहा है। राज्य में नशा कारोबार की जड़ें उखाड़ने के लिए सरकार अब किसी भी स्तर पर जाकर कार्रवाई करने को तैयार दिख रही है।
राजनीतिक गलियारों में इस रेड को लेकर हलचल तेज हो गई है, और आने वाले दिनों में पंजाब की सियासत में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
युद्ध नशयां विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब पुलिस और विज़िलेंस का सबसे बड़ा ज्वाइंट आपरेशन -सूत्र
विक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी -सूत्र
पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी- सूत्र
नशा कारोबार से जुडे मामले में की जा रही है छापेमारी – सूत्र
ड्रग मनी की तलाश में हो रही है छापेमारी- सूत्र
पंजाब में मजीठिया की 25 जगहों पर विजिलेंस व पंजाब पुलिस की कारवाई जारी