चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर ब्यूरो): पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के लिए खरीदी गई 144 टोयोटा हिलक्स गाड़ियों की खरीद की अब जांच होगी। यह जांच कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की शिकायत पर पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के आदेश के बाद शुरू की गई है। गृह विभाग ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग ने 31 अक्टूबर 2025 को जांच संबंधी पत्र जारी किया था और 15 नवंबर तक रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं। यह पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विधायक खैहरा ने आरोप लगाया है कि 2024 में SSF के लिए खरीदी गई टोयोटा हिलक्स गाड़ियों की खरीद में करीब ₹14.50 करोड़ का घोटाला हुआ है। उनका कहना है कि कंपनी व्यक्तिगत खरीदारों को ₹10 लाख तक की छूट देती है, लेकिन सरकार ने यह लाभ नहीं लिया, जिससे राज्य को बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ।

गौरतलब है कि जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस फोर्स को लॉन्च कर 144 वाहनों को हरी झंडी दिखाई थी। इस फोर्स का उद्देश्य सड़क हादसों में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाना है। सरकार का दावा है कि अब तक 40,000 से अधिक लोगों को सहायता दी जा चुकी है।

#PunjabNews #SSFInquiry #ToyotaHilux #SukhpalSinghKhaira #PunjabGovernor #DGPInvestigation #AAPGovernment #RoadSafetyForce #PunjabPolitics #BreakingNews














