चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर ब्यूरो): पंजाब यूनिवर्सिटी में शनिवार को सीनेट इलेक्शन की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। PGI गेट नंबर 1 पर छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की के बाद हालात बिगड़ गए, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

प्रदर्शन के दौरान मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर की सभी सड़कों पर लंबा जाम लग गया। कई पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल से लाने में फंस गए। इस दौरान चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर खुद गेट पर चढ़ीं, लेकिन छात्र नहीं माने और उन्होंने बैरिकेड तोड़ दिए।

कुछ प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गए, जिनमें निहंग भी शामिल थे। दूसरी ओर, मोहाली के फेज-6 में किसानों ने भी छात्रों के समर्थन में धरना शुरू कर दिया, जिससे ट्रैफिक जाम और बढ़ गया।

हालात पर काबू पाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने 2,000 जवान तैनात किए हैं और शहर में 12 जगह नाकाबंदी की गई है। यूनिवर्सिटी में प्रवेश केवल आईडी दिखाने पर ही दिया जा रहा है।
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 10 और 11 नवंबर को छुट्टी घोषित कर दी है। बताया जा रहा है कि छात्रों का यह प्रदर्शन सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के विवाद से जुड़ा है, जिसे लेकर केंद्र सरकार को पहले ही अपना नोटिफिकेशन वापस लेना पड़ा था।
#PunjabUniversity #ChandigarhProtest #PoliceLathicharge #MohaliJam #StudentProtest #SenateElections #BreakingNews














