पंजाब सरकार का फैसला: 7 IAS और 1 PCS अधिकारी के तबादले, कई अहम विभागों में बदलाव

चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर ब्यूरो): पंजाब सरकार ने प्रशासनिक कामकाज को तेज और सुचारू बनाने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। शनिवार को जारी आदेशों में 7 IAS और 1 PCS अधिकारी का तबादला किया गया है। इन तबादलों के साथ कई जिलों और महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियों में बदलाव होगा।

सरकार के मुताबिक यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और फील्ड लेवल पर काम में तेजी लाने के लिए उठाया गया है। नई नियुक्तियों से जिला प्रशासन, राजस्व और विकास से जुड़े फैसलों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। आने वाले दिनों में और भी तबादले होने की संभावना जताई जा रही है।

#PunjabNews #PunjabGovernment #IASTransfers #PCSTransfer #AdministrativeShuffle #PunjabUpdates #GovtOrders