पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन : विजिलेंस चीफ सस्पेंड, AIG और SSP पर भी कार्रवाई; ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में कार्रवाई

चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब सरकार ने विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर ADGP एसपीएस परमार, AIG और SSP को सस्पेंड कर दिया है। ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है। पंजाब की AAP सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक इन अधिकारियों ने इस घोटाले में कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। इस कार्रवाई को लेकर CM भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जो भी बचाएगा, वह नहीं बचेगा।

विजिलेंस चीफ एसपीएस परमार 1997 बैच के सीनियर IPS अधिकारी हैं। उन्हें 26 मार्च को विजिलेंस डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। तब सरकार ने जी. नागेश्वर राव को हटाया था। उस वक्त परमार ADGP लॉ एंड ऑर्डर थे। सरकार की तरफ से जल्द इस कार्रवाई के बारे में डिटेल कार्रवाई जारी की जाएगी।