पंजाब सरकार का राहत भरा कदम: जगराओं-नकोदर टोल प्लाजा बंद, अब सड़क रखरखाव सरकार के अधीन

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए जगराओं-नकोदर रोड पर स्थित टोल प्लाजा को बंद करने का ऐलान किया है। यह फैसला निर्धारित समय से करीब डेढ़ साल पहले लागू किया गया है। पहले यह टोल प्लाजा 15 मई 2027 तक चलना तय था, लेकिन अब इसे पहले ही समाप्त कर दिया गया है।

सरकार की ओर से औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके बाद इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को अब टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह 19वां टोल प्लाजा है जिसे बंद किया गया है।

अब इस सड़क की देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी सरकार के पास होगी। इस कदम से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और परिवहन लागत भी घटेगी। सरकार ने कहा है कि यह निर्णय जनता की सुविधा और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।