रोजाना भास्कर
चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब सरकार की नई शराब नीति ने शराब पीने के शौकीन लोगों को बड़ा झटका दिया है। जल्द ही पंजाब में शराब और महंगी हो सकती है। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए नई आबकारी नीति का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है। इस बार राज्य में शराब के दाम बढ़ सकते हैं। सरकार विदेशी और देसी शराब के दामों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।इसके साथ ही बार लाइसेंस फीस में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। पंजाब सरकार ने इस वित्त वर्ष में 10,350 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा था।
अब तक इसका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। राज्य की वित्तीय हालत सुधारने के लिए सरकार 2025-26 में आबकारी नीति के जरिए राजस्व बढ़ाने जा रही है। पंजाब की मौजूदा सरकार ने अभी तक शराब के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। पिछली बार भी विदेशी शराब के दाम कम किए गए थे।शराब कारोबारियों के सुझावों पर 24 दिसंबर को चर्चा की जाएगी। मौजूदा आबकारी नीति 11 जून 2025 तक लागू रहेगी।