पंज सिंह साहिबान का बड़ा फ़ैसला: पाँच व्यक्तियों को लगी धार्मिक तनखा, सजा शुरू

अमृतसर/जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): श्री अकाल तख्त साहिब में हुई अहम बैठक में पंथिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाले पाँच व्यक्तियों पर धार्मिक तनखा (सजा) का ऐलान किया गया। सभी ने अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए क्षमा याचना की। अब वे आज से गुरुद्वारों में सेवा, पाठ और अनुशासन के तहत अपनी-अपनी सजा निभाएंगे।

इस फ़ैसले से अकाल तख्त साहिब ने दोहराया कि पंथिक मर्यादा से बड़ा कुछ नहीं और किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी या गलत बयानबाज़ी सख्त रूप से वर्जित है। यह कदम सिख समाज में अनुशासन, श्रद्धा व गुरुमति अनुसार जीवन-शैली को मजबूत करेगा।

विरसा सिंह वलटोहा, अकाली दल के नेता, डॉ. करमजीत सिंह गुरु नानक देव विश्वविद्यालय उप-कुलपति, जसवंत सिंह भाषा विभाग पंजाब के निदेशक, ज्ञानी गुरबचन सिंह पूर्व जत्थेदार और भाई हरिंदर सिंह निरवैर खालसा जत्था यूके को सजा सुनाई गई है।

#AkalTakht #PanjSinghSahiban #ReligiousDiscipline #SikhPanth #PunjabNews