पटियाला में गंदगी पर मंत्री ने जताई नाराज़गी: सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर मेयर और निगम कमिश्नर को दी चेतावनी

रोजाना भास्कर (पटियाला): स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने पटियाला का औचक दौरा कर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर देख मंत्री ने सख्त नाराज़गी जताई और कहा कि बरसात में गंदगी से बीमारियां फैल सकती हैं।

उन्होंने मौके पर मौजूद मेयर कुंदन गोगिया और नगर निगम कमिश्नर को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। मंत्री ने चेताया कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. सिंह ने नगर निगम को दैनिक कचरा उठाव सुनिश्चित करने के आदेश दिए और शहरवासियों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि वह जल्द दूसरी बार दौरा कर स्थिति की समीक्षा करेंगे।