पत्रकार रवि गिल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप चाय का लंगर आयोजित

जालंधर (रोज़ाना भास्कर/हरीश शर्मा): स्वर्गीय पत्रकार रवि गिल की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आज रेड क्रॉस मार्केट के निकट भगवान वाल्मीकि चौक पर श्रद्धांजलि स्वरूप चाय का लंगर लगाया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल उनकी याद में सेवा करना था, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देना रहा।

इस मौके पर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिंदर पाल समेत कई गणमान्य पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही, मनवीर सभरवाल, विनय पाल जैद, नरेश भारद्वाज, जीवेश गिल, एडवोकेट अशोक शर्मा, राम गिल, सोमा, साहिल गिल, विवेक गिल, गुरदीप, काका खोसला, संदीप खोसला, जतीन मरवाहा, शैली, और सन्नी महतपुरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 आयोजन में आम जनता ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और चाय का लंगर ग्रहण कर पुण्यतिथि पर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।