पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश, तरनतारन से एक आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़/पंजाब (रोजाना भास्कर): काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से मिली सूचना के आधार पर तरनतारण पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मोहल्ला रोडूपुर, गली नजर सिंह वाली, तरनतारण निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है।

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गगनदीप सिंह पिछले पाँच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला के माध्यम से ही उसकी पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के ऑपरेटिव्स से करवाई गई थी।

गगनदीप सिंह पर आरोप है कि वह ऑपरेशनसिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों, जवानों की तैनाती और रणनीतिक स्थानों की जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। यह जानकारी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती थी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें आईएसआई एजेंट्स के साथ की गई संवेदनशील जानकारी साझा करने के प्रमाण मिले हैं। फोन में 20 से अधिक आईएसआई संपर्कों का विवरण भी दर्ज है।

यह भी सामने आया है कि गगनदीप सिंह को भारतीय चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान से पैसे भी प्राप्त हुए थे। इस पूरे नेटवर्क की गहराई तक पहुँचने के लिए वित्तीय और तकनीकी जांच जारी है।

तरनतारन के सिटी थाना में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।