रोजाना भास्कर (जालंधर): शहर के अमन नगर में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गुलाब देवी रोड स्थित एक एनआरआई के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। यह हमला पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी की धमकी के बाद हुआ, जिसने पुर्तगाल में रहने वाले एनआरआई जतिंदर सिंह से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
जतिंदर सिंह, जो पिछले 15 वर्षों से पुर्तगाल में एक रेस्टोरेंट चला रहे हैं, को शुक्रवार को भट्टी ने कॉल कर फिरौती की मांग की थी। जब जतिंदर ने पैसे देने से इनकार किया, तो भट्टी ने अपने गुर्गों को भारत में उसके घर भेजकर डराने की नीयत से फायरिंग करवाई। इस वारदात की वीडियो भी भट्टी ने जतिंदर को भेजी।
रात 8:58 बजे हुई इस फायरिंग के बाद हमलावर बाइक पर फरार हो गए। मौके से पुलिस को चार खाली कारतूस मिले हैं। सूचना मिलते ही डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंचे और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है।
जतिंदर के पिता बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बेटे का कॉल आया था, जिसमें उसने पूछा कि क्या घर के बाहर फायरिंग हुई है। बलवीर ने घर के बाहर गोलियों के निशान देखे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
इससे पहले जतिंदर और भट्टी के बीच फोन पर तीखी बहस भी हुई थी, जिसमें भट्टी ने धमकी दी थी कि वह उसके पिता को भी मार देगा और रेस्टोरेंट पर हमला करेगा।
फिलहाल पुलिस शूटर्स की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।