पीले रंग में रंगा वार्ड नंबर 80, आप के साथ खड़े हैं वार्डवासी

जालंधर (रोजाना भास्कर) : जालंधर के वार्ड नंबर 80 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अश्वनी अग्रवाल के समर्थन में जनता का उत्साह चरम पर है। इलाके की गलियां और बाजार पीले रंग के झंडों और पोस्टरों से सराबोर हो गए हैं। घर-घर जाकर अश्वनी अग्रवाल ने जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। स्थानीय निवासियों ने अश्वनी अग्रवाल के सरल स्वभाव और जमीनी जुड़ाव की सराहना करते हुए उन्हें भरपूर समर्थन देने का वादा किया। वार्ड में पानी, बिजली और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की नीतियों की सराहना हो रही है।

अश्वनी अग्रवाल ने कहा, “यह चुनाव जनता की उम्मीदों और उनके विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हर परिवार की भलाई के लिए काम करना ही मेरा लक्ष्य है।” वार्ड नंबर 80 में जनसंपर्क अभियान के दौरान भारी भीड़ जुट रही है, जो इस बात का संकेत है कि जनता बदलाव के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी के समर्थक पूरे जोश के साथ प्रचार में जुटे हैं। वार्ड नंबर 80 में बदलाव की बयार चल पड़ी है, और अश्वनी अग्रवाल को लेकर जनता में सकारात्मक ऊर्जा नजर आ रही है।