पुतला विवाद गरमाया: चरण कौर ने क्रिश्चियन कमेटी को भेजा 10 लाख का नोटिस, माफी मांगने को कहा

जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का पुतला लाने के मामले में उन्होंने क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को 10 लाख रुपए का लीगल नोटिस भेजा है।

नोटिस में 15 दिन के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक माफी, सोशल मीडिया पर 30 दिनों तक माफीनामा पोस्ट करने और 10 लाख की क्षतिपूर्ति की मांग की गई है। समय पर कार्रवाई न होने पर BNS धारा 356 के तहत केस दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

#SidhuMooseWala #CharnKaur #JalandharNews #ProtestControversy #LegalNotice #PunjabUpdates