जालंधर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तो हो रही लेकिन अफसरों के उठाए कदम चंद लोगोंके आगे बेबस
जालंधर (रोजाना भास्कर): महानगर जालंधर में देर शाम नगर निगम के 120 फुटी रोड पर तारा पैलेस की सील किया था उसे हाउस के मालिक ने तोड़ दी है। जिसके बाद पैलेस के अंदर अंदर शादी का फ़ंक्शन करवा दिया। मामला जालंधर के 120 फुटी रोड का है जहां तारा पैलेस को देर रात नगर निगम ने सील लगाई थी पर उसके मालिक ने सुबह सील लगी देख खुद ही सील तोड़ डाली ओर अंदर शादी का फ़ंक्शन करवाना शुरू कर दिया।
नगर निगम को खुली चुनौती देने वाले पैलेस मालिक को प्रशासन का इतना भी डर नहीं कि उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है। फ़िलहाल नगर निगम अगले एक्शन की तैयारी में है अगर निगम कोई कारवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में हर कोई निगम की सील को खुद ही तोड़कर अपना दबदबा दिखाएगा।